साबूत मसूर दाल

दाल को ५-६ घंटे पाणी मे भिगोकर राखे

कढई में, तेल गरम करे. उसमे राई, जीरा और हिंग डाले

१ बारीक काटा हुआ प्याज डाले और भून ले

अद्रक लेहसून हरी मिर्च की पेस्ट डाले

१ टोमॅटो की प्युरी डाले और पाकाइये

मसाले डाले - धनिया जीरा पावडर, लाल मिर्च पावडर, गोड मसाला डाले

नामक और गुड / शक्कर डाले

भीगी साबूत मसूर दाल डाले

पाणी दालकर नरम होने तक पाकाइये

साबूत मसूर दाल तैयार है